Finance Minister Nirmala Sitharaman made announcements on the economic package for the third consecutive day on Friday. Informed about the reliefs provided for farmers and rural India in the economic package. Fishermen also found a place in the third installment of the Finance Minister's relief. The Finance Minister said that the government will launch a Rs 20,000 crore Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana for the development of marine and inland fisheries. 55 lakh people are expected to get employment from this program.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन आर्थिक पैकेज को लेकर घोषणाएं की हैं. आर्थिक पैकेज में किसानों और ग्रामीण भारत के लिए दी गई राहतों को लेकर जानकारी दी. वित्त मंत्री की राहत की तीसरी किस्त में मछुआरों को भी जगह मिली. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने समुद्री और अंतर्देशीय मत्स्य पालन के विकास के लिए 20,000 करोड़ रुपए की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना शुरू करेगी। इस कार्यक्रम से 55 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है.
#NirmalaSitharaman #EconomicPackage #oneindiahindi